हम सिनेमाई साफ्टपॉवर भी नहीं रहे!
क्या आपने ‘छावा’, ‘सैयारा’ या ‘महावतार नरसिम्हा’ फिल्म देखी? मैंने नहीं देखी लेकिन हाल में के-ड्रामा का एक सीरियल ‘किंग द लैंड’ देखा। के-ड्रामा और टर्किश ड्रामा का हल्ला सुनते-सुनते मैंने कई दफ़ा कोशिश की कि इनके किसी एक सीरियल को पूरा देखा जाए। लेकिन किसी पर दिल-दिमाग नहीं टिका। मगर “किंग द लैंड” पर टिका! क्यों? इसलिए क्योंकि उसे देखते हुए समझने लगा कि क्योंकर के-ड्रामा, टर्किश ड्रामा 27 वर्ष की औसत उम्र के 140 करोड़ लोगों के भारत में सुपरहिट हैं? वह भारत, जिसका बॉलीवुड कभी खुद प्रेम, रोमांस, ज़िंदगी के सुख-दुख, संघर्ष और सपनों से भरेपूरे ग्लैमर...