संभल में नुकसान की भरपाई दंगाइयों से की जाएगी
लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस ने कहा है कि संभल हिंसा में हुए नुकसान की भरपाई दंगाइयों से की जाएगी। पुलिस का कहना है कि संभल हिंसा में एक करोड़ रुपए से ज्यादा की संपत्ति का नुकसान हुआ है। कई कारें, ट्रांसफॉर्मर जलाए गए और सीसीटीवी कैमरे भी तोड़े गए। इसकी वसूली उपद्रवियों से की जानी है। गुरुवार को संभल जिले के एसपी केके बिश्नोई ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पुलिस के पास हिंसा से जुड़े चार सौ लोगों की फुटेज हैं। इनकी पहचान की जा रही है। सबूतों के आधार पर पुलिस कार्रवाई करेगी। संभल के एसपी ने...