संभल हिंसा की जांच रिपोर्ट सीएम को सौंपी
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के संभल में हुई हिंसा की जांच रिपोर्ट राज्य सरकार को सौंप दी गई है। जांच कर रही न्यायिक आयोग ने साढ़े चार सौ पन्नों की रिपोर्ट मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सौंप दी है। इसमें सिर्फ 24 नवंबर, 2024 को हुई हिंसा के बारे में ही नहीं बताया गया, बल्कि संभल में इससे पहले हुए हर दंगे के बारे में बताया गया है। बताया जा रहा है कि इस रिपोर्ट में संभल में हिंदू आबाद कम होते जाने का भी जिक्र किया गया है। जानकार सूत्रों के मुताबिक, रिपोर्ट में बताया गया कि बार बार हुए दंगों...