Sana Sultan

  • ‘आशिक अरबपति’ पर सना सुल्तान ने कहा, ‘दर्शकों को पसंद आएगी मेरी कहानी’

    मुंबई। अभिनेत्री सना सुल्तान को एएलटीटी की नई वर्टिकल सीरीज 'कुटिंग्स' के लिए चुना गया है। सना कुटिंग्स यूनिवर्स के एक एपिसोड ‘आशिक अरबपति' में नजर आएंगी। सीरीज के बारे में अपने विचार को व्यक्त करते हुए उन्होंने बताया कि यह महिला के व्यक्तित्व के अलग-अलग पहलुओं पर आधारित है। दर्शकों को यह कहानी जरूर पसंद आएगी।  सीरीज के बारे में सना ने बताया कुटिंग्स एक वर्टिकल ड्रामा सीरीज है। यह एक खूबसूरत फॉर्मेट है, जिसमें रोमांच, रहस्य, भावनाएं, प्यार, नफरत सब कुछ छोटे-छोटे एपिसोड में समाहित हैं। फॉर्मेट के बारे में अपनी पसंद को जाहिर करते हुए उन्होंने बताया...