Santosh Kumar

  • हेमन्त सोरेन व संतोष कुमार ने शहीद अग्निवीर नीरज कुमार चौधरी को दी भावभीनी श्रद्धांजलि।

    माननीय राज्यपाल  संतोष कुमार गंगवार एवं माननीय मुख्यमंत्री  हेमन्त सोरेन बिरसा मुंडा एयरपोर्ट, रांची परिसर पहुंचकर जम्मू-कश्मीर के लद्दाख (सियाचिन) में शहीद हुए देवघर जिला के मधुपुर स्थित कजरा गांव निवासी अग्निवीर नीरज कुमार चौधरी के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी। Also Read : इस योगासन से मुहांसों का पाएं छुटकारा, त्वचा में लाएं प्राकृतिक निखार माननीय मुख्यमंत्री  हेमन्त सोरेन ने ईश्वर से वीर शहीद की आत्मा को शांति प्रदान कर शोक संतप्त परिवारजनों को दुःख की यह विकट घड़ी सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की।  ज्ञातव्य है कि शहीद अग्निवीर नीरज कुमार चौधरी...

  • बिहार के मुंगेर में ग्रामीणों के हमले से पुलिस अधिकारी की मौत

    मुंगेर। बिहार के अररिया में छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर ग्रामीणों द्वारा किए गए हमले में एक पुलिस अधिकारी की मौत की घटना का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था कि लोगों ने मुंगेर जिले में एक सहायक अवर निरीक्षक (एएसआई) की हत्या कर दी।  पुलिस के मुताबिक, शुक्रवार रात पुलिस को सूचना मिली कि नंदलालपुर के पास दो पक्ष आपस में किसी बात को लेकर मारपीट कर रहे हैं। इसी सूचना पर 112 वाहन पर तैनात एएसआई संतोष कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए। (ASI Santosh Kumar) इस दौरान झगड़ा कर रहे दोनों पक्षों...