Sethuband

  • पवित्र धामों में एक रामेश्वरम

    रामेश्‍वर मंदिर में कुल 22 तीर्थ हैं, जिनमें से 6 तीर्थ सबसे बाहर के तीसरे दालान में हैं। इन सभी तीर्थों में स्नान करने के उपरांत ही रामेश्‍वर का पूजन, अर्चन और दर्शन करने की परिपाटी है। देवालय के बाहर रामकुंड, सीताकुंड और लक्ष्मणकुंड हैं। यात्री इन कुंडों पर स्नान, श्राद्धविधि इत्यादि धार्मिक कृत्य करते हैं। यात्री यहां के सभी पवित्र तीर्थों में क्रम से स्नान करने के उपरांत रामेश्‍वर को काशी से लाए गंगाजल से अभिषेक करते हैं। 5 जून- सेतुबंध रामेश्वर प्रतिष्ठा दिवस भारत के चार प्रमुख पवित्र तीर्थ स्थलों, चार धामों- बद्रीनाथ, जन्नाथपुरी, द्धारका और रामेश्वरम की...