Shabana Azmi

  • ‘शहाना द आजमी पोज’ देती नजर आईं शबाना आजमी

    Shahana The Azmi Pose : अभिनेत्री शबाना आजमी ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वह अभिनेता फरहान अख्तर समेत अन्य सितारों के साथ पोज देती नजर आईं। आजमी ने इसे ‘शहाना द आजमी पोज’ बताया।  इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर कर शबाना आजमी ने कैप्शन में लिखा द सिग्नेचर पोज, ये शहाना द सिग्नेचर पोज है। इसके साथ ही अभिनेत्री ने बताया कि उनके साथ तस्वीर में शहाना गोस्वामी, संध्या मृदुल, फरहान अख्तर, दिव्या दत्ता तनिष्ठा चटर्जी शामिल हैं। (Shahana The Azmi Pose) इससे पहले अभिनेत्री ने महिला दिवस के अवसर पर रेड लॉरी फिल्म फेस्टिवल के एक...