शोभन चटर्जी वापस ममता की पार्टी में लौटे
पश्चिम बंगाल के अगले विधानसभा चुनाव की तस्वीर अभी से दिखने लगी है और भारतीय जनता पार्टी की रणनीतिक गलतियां भी सामने आने लगी हैं। भाजपा ने पश्चिम बंगाल में जब ममता बनर्जी के सामने गंभीर चुनौती पेश करने का फैसला किया तो उसकी सारी राजनीति ऐसे नेताओं के ईर्द गिर्द सिमट गई, जो ममता बनर्जी की पार्टी छोड़ कर आए थे। हालांकि ये तमाम नेता ममता बनर्जी की पार्टी के ओरिजिनल नेता नहीं थे। ये सब कांग्रेस या लेफ्ट की कोई न कोई पार्टी छोड़ कर ममता बनर्जी के साथ गए थे। उन्हीं में से कुछ नेता तृणमूल कांग्रेस...