Simhastha

  • कुम्भ से सबकः सिंहस्थ की तैयारी….!

    भोपाल। प्रयाग में धार्मिक जनमैदिनी अनुष्ठान कुंभ के समापन के साथ ही तीन वर्ष बाद महाकाल की नगरी अवंतिका (उज्जैन) में आयोजित होने वाले सिंहस्थ की तैयारियां शुरू कर दी गई है, चूंकि उज्जैन प्रदेश के मौजूदा मुख्यमंत्री का गृहनगर है और यह धार्मिक आयोजन मौजूदा मुख्यमंत्री के कार्यकाल में ही होना है, इसलिए मुख्यमंत्री मोहन यादव अभी से विशेष रूप से सक्रिय हो गए है, उन्होंने इसके लिए न सिर्फ तैयारियां शुरू कर दी है, बल्कि प्रयाग कुंभ के प्रभारी शासकीय अधिकारियों को उज्जैन बुलवाकर उनसे उचित विचार-विमर्श करने के भी निर्देश दिये है, साथ ही कुंभ जैसी कोई...