औसत फ़िल्मों के यूनिवर्स में दर्शक
रोहित शेट्टी फिर अपने कॉप यूनिवर्स में लौट गए हैं। ‘सिंघम’ के बाद आईं ‘सिंघम रिटर्न’, ‘सिंबा’ और ‘सूर्यवंशी’ इसी यूनिवर्स का हिस्सा थीं। अब रोहित शेट्टी ने ‘सिंघम अगेन’ की शक्ल में रामायण पेश कर रहे है। इस फ़िल्म में रामायण जैसा कथानक है। इस फ़िल्म में आतंकवाद है, राष्ट्रवाद है, पाकिस्तान है, मुसलमान है और नया कश्मीर है, जहां अब पत्थरबाज़ी बंद हो गई है। नए भारत के नए दर्शकों को और क्या चाहिए? परदे से उलझती ज़िंदगी नितेश तिवारी जो रनबीर कपूर, साई पल्लवी और यश के साथ ‘रामायण’ बना रहे हैं, वह दो टुकड़ों में बनेगी...