अयोध्या के बदले सीतामढ़ी में अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बिहार के सीतामढ़ी में माता जानकी के भव्य मंदिर का शिलान्यास किया। उन्होंने मंदिर की पहली ईंट रखी। यह मंदिर अयोध्या में राम जन्मभूमि मंदिर की तर्ज पर बन रहा है और उतना ही भव्य होगा। अंतर इतना रखा गया है कि इसे अयोध्या के मंदिर से पांच फीट छोटा रखा गया है। इसकी ऊंचाई 156 फीट होगी। इस पर करीब नौ सौ करोड़ रुपए का खर्च आएगा, जिसकी मंजूरी नीतीश कुमार सरकार ने दे दी है। यानी बिहार सरकार के पैसे से इस मंदिर का निर्माण होगा, जिसका भूमिपूजन अमित शाह ने किया।...