soft drinks

  • स्वस्थ जीना है तो शीतल पेय से सावधान!

    Healthy Life Tips: शीतल पेयों के जरिए हम ऐसे कीटनाशकों को निगल रहे हैं, जिनके लंबे समय तक सेवन करने से कैंसर, स्नायु और प्रजनन तंत्र को क्षति, जन्मजात शिशुओं में विकृति और इम्यून सिस्टम तक में खराबी आ सकती है। पेय पदार्थों में अपशिष्ट पदार्थों की मिलावट सिर्फ विदेशी कंपनियों के इन शीतल पेयों तक ही सीमित नहीं है। कुछ वर्ष पूर्व बोतल बंद मिनरल वाटर के दूषित होने को लेकर भी काफी बवाल मचा था। also read: मौनी अमावस्या पर बिहार के गंगा घाटों पर उमड़े श्रद्धालु शर्बत और लस्सी के देश भारत के अधिकांश लोग पश्चिमी बयार में...