पुलिस के सामने पेश नहीं हुए कुणाल कामरा, मांगा एक सप्ताह का समय
मुंबई। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का नाम लिए बगैर उन पर विवादित टिप्पणी करने वाले स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा मंगलवार को पूछताछ के लिए पुलिस के सामने पेश नहीं हुए। उन्होंने एक सप्ताह का समय मांगा है। कामरा ने फोन पर बातचीत में इसकी वजह भी बताई। कुणाल कामरा को मुंबई के खार थाने ने समन भेजकर मंगलवार को जांच अधिकारी के समक्ष पेश होने के लिए कहा था। लेकिन वह हाजिर नहीं हुए। कॉमेडियन ने आईएएनएस को बताया कि वह अभी मुंबई से बाहर हैं, जिस वजह से वह पुलिस के सामने उपस्थित नहीं हो सके। उन्होंने कहा...