भाजपा और कांग्रेस: जो दल बगावत रोकेगा वही जीतेगा…
भोपाल। मध्यप्रदेश समेत चार राज्यों में विधानसभा चुनाव इस साल के आखिर दिसंबर तक होना है। सियासी हलको से लेकर जनता के बीच यह सवाल पूछा जा रहा है कि आखिर अगली सरकार किसकी बनेगी..? 2018 की भांति मप्र में मुकाबला कांटे का दिख रहा है। इस बार आम आदमी पार्टी और असदुद्दीन ऊवेसी की पार्टी ऑल इंडिया मजसिल ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन की एंट्री चुनाव को और भी दिलचस्प बनाएगी। ये दोनों दल भाजपा और कांग्रेस के बागियों के लिए लॉन्चिग पेड की तरह काम करेंगे। इससे दोनों ही दलों की मुश्किलें बागियों को रोकने में पहले से ज्यादा बढ़...