‘ये नया भारत है, घर में घुसकर मारता है’, मध्य प्रदेश के धार में पीएम मोदी का पाकिस्तान को कड़ा संदेश
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान को एक बार फिर कड़ा संदेश दिया है। उन्होंने कहा कि ये नया भारत है, ये किसी की परमाणु धमकियों से डरता नहीं। ये नया भारत है, ये घर में घुसकर मारता है। प्रधानमंत्री मोदी मध्य प्रदेश के धार में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में कहा पाकिस्तान से आए आतंकियों ने हमारी बहनों-बेटियों का सिंदूर उजाड़ा था। हमने ऑपरेशन सिंदूर करके आतंकी ठिकानों को उजाड़ दिया। हमारे वीर जवानों ने पलक झपकते ही पाकिस्तान को घुटनों पर ला दिया। अभी कल ही देश और दुनिया ने देखा...