सबमरीन टेलीकॉम केबल नेटवर्क के लिए भारत बन सकता है ‘ग्लोबल हब’
Global Hub : ग्लोबल सबमरीन केबल नेटवर्क में अहम भूमिका निभाने के साथ भारत में अपनी रणनीतिक भौगोलिक स्थिति के कारण बाजार पर और अधिक प्रभावी होने की क्षमता है। देश में वर्तमान में मुंबई, चेन्नई, कोचीन, तूतीकोरिन और त्रिवेंद्रम में स्थित 14 अलग-अलग लैंडिंग स्टेशनों पर लगभग 17 अंतरराष्ट्रीय समुद्री केबल हैं। (Submarine Telecom Cable Network) 2022 के अंत में इन केबलों की कुल क्षमता क्रमशः 138.606 टेराबिट प्रति सेकंड (टीबीपीएस) और 111.111 टीबीपीएस थी। देश में अभी लगभग 17 अंतर्राष्ट्रीय समुद्री केबल हैं जो मुंबई, चेन्नई, कोचीन, तूतीकोरिन और त्रिवेंद्रम में 14 अलग-अलग जगहों पर पहुँचते हैं। सबमरीन...