सुनील कनुगोलू को क्या देगी कांग्रेस?
कर्नाटक में कांग्रेस की भारी भरकम जीत का श्रेय राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा से लेकर मल्लिकार्जुन खड़गे, डीके शिवकुमार और सिद्धरमैया तक को दिया जा रहा है। लेकिन सुनील कनुगोलू की चर्चा नहीं हो रही है। वे कांग्रेस पार्टी के प्रशांत किशोर हैं। कर्नाटक में वे कांग्रेस के चुनाव रणनीतिकार और प्रबंधक थे। डीके शिवकुमार की टीम के साथ मिला कर उन्होंने कांग्रेस को चुनाव लड़वाया। चुनाव से पहले सर्वेक्षण कराने से लेकर राज्य के अलग अलग समूहों की समस्याओं का पता लगाना और उस हिसाब से हर समूह को आकर्षित करने के लिए कुछ न कुछ नया...