स्वदेशी सोशल मीडिया का अभियान
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने तीन दिन पहले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ऐलान किया कि वे अब अमेरिकी कंपनी गूगल की ईमेल सेवा जीमेल का इस्तेमाल नहीं करेंगे। उन्होंने जोहो मेल के इस्तेमाल की घोषणा की। इसके बाद बताया गया कि गृह मंत्रालय के अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिया गया है कि वे मंत्रालय के कामकाज के लिए माइक्रोसॉफ्ट के ऑफिस सूट की जगह जोहो सूट का इस्तेमाल करें। ध्यान रहे माइक्रोसॉफ्ट भी अमेरिकी कंपनी है, जिसके सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल भारत में हर सरकारी और निजी कार्यालय में या निजी इस्तेमाल में होता है। इसके उलट जोहो...