t20 world cup2024

  • अमेरिका में क्रिकेट

    क्रिकेट के प्रति दीवानगी मुझे कभी समझ नहीं आई। मुझे क्रिकेट हमेशा सुस्त खेल लगा, जिसमें रोमांच ढूंढे नहीं मिलता। क्रिकेट केवल तभी देखने लायक होता है जब मैच भारत-पाकिस्तान के बीच हो। और इसकी वजह ऐतिहासिक है ना कि खेल से लगाव। इसके अलावा, क्रिकेट एक औपनिवेशिक खेल है जिसकी औपनिवेशिक जड़ें हैं। मगर राष्ट्रवाद के बुखार और हमारे औपनिवेशक इतिहास की निशानियाँ मिटाने के अभियान के बावजूद, भारतीय सोते-जागते क्रिकेट के बारे में सोचते रहते हैं। यहां तक कि क्रिकेट के जन्मस्थान इंग्लैड में भी इसके प्रति भारत जितना जोशो-खरोश नहीं रहता। भारत में क्रिकेट केवल भावनाओं से...