Tabu

  • अजय-तब्बू की ‘औरों में कहां दम था’ का ट्रेलर हुआ रिलीज

    अजय देवगन और तब्बू की आने वाली फिल्म 'औरों में कहां दम था' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। नीरज पांडे के निर्देशन में बनी फिल्म औरो में कहां दम था में अजय देवगन और तब्बू मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे। अजय देवगन (Ajay Devgan) ने फिल्म का ट्रेलर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। ट्रेलर के आखिर में अजय देवगन कहते हैं- 'जब दिल में धुंआ उठा, तब बरसात का मौसम था। सौ दर्द दिए उसने जो दर्द का मलहम था। हमने ही सितम ढाए हमने ही कहर तोड़े.. दुश्मन थे हमी अपने…औरों में कहां दम था'। आपको बता...