69,000 शिक्षक भर्ती मामले में अभ्यर्थियों का लखनऊ में धरना- प्रदर्शन
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के 69,000 शिक्षक भर्ती मामले (Teacher Recruitment Case) में हाईकोर्ट के आदेश का पालन करने की मांग करते हुए अभ्यर्थियों ने मंत्री आशीष पटेल और अनुप्रिया पटेल के घर के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों ने मंत्री आशीष पटेल और अनुप्रिया पटेल के आवास को घेरकर इस भर्ती की पुरानी सूची तैयार करने वाले अधिकारियों को हटाने की मांग की। प्रदर्शन के दौरान एक महिला अभ्यर्थी की तबियत बिगड़ गई, जिससे उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। अभ्यर्थियों का आरोप है कि इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) की लखनऊ पीठ द्वारा 13 अगस्त को दिए गए...