एनआईए ने टेरर फंडिंग मामले में मप्र में 13 जगहों पर की छापेमारी
नई दिल्ली। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में टेरर लिंक और टेरर फंडिंग (Terror Funding) से जुड़े मामले में 13 से ज्यादा जगहों पर छापेमारी (Raid) की है। एनआईए की टीमों ने मामले में कथित आरोपियों से संबंधित परिसरों पर शनिवार सुबह छापेमारी शुरू की। फिलहाल इस मामले में एनआईए ने कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। एक सूत्र ने दावा किया कि यह मामला जेएमबी (जमात-उल-मुजाहिदीन), बांग्लादेश (Bangladesh) के कैडर से संबंधित है। ये भी पढ़ें- http://नीति आयोग की बैठक से दूर रहेगी बिहार सरकार इस मामले में एनआईए ने छह बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया...