पंत ने भी ठोका शतक, भारत लंच तक 454/7
लीड्स। ओपनर यशस्वी जायसवाल (101) और कप्तान शुभमन गिल (147) के शतकों के बाद विकेटकीपर ऋषभ पंत (134) ने भी शतक ठोका जिसकी बदौलत भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के दूसरे दिन शनिवार को लंच तक सात विकेट खोकर 454 रन बना लिए। यह सत्र कह सकते हैं कि इंग्लैंड के नाम रहा क्योंकि उन्होंने चार विकेट निकाले, लेकिन मैच पर पकड़ अभी भी भारत की है। तीन शतकों की बदौलत भारत 450 रन से अधिक के स्कोर पार कर चुका है और वे चाहेंगे कि दूसरे सत्र में 500 का आंकड़ा पार कर इंग्लैंड को बल्लेबाजी के...