सपनों को सच करते ‘द मेहता बॉयज़’
बोमन ईरानी अब अपने निर्देशन की पहली फ़िल्म, 'द मेहता बॉयज़' लेकर आए हैं। अभिनय और लेखन में अपनी काबिलियत साबित करने के बाद, बोमन ईरानी ने निर्देशन में भी एक लम्बी लकीर खींची है।'द मेहता बॉयज़' जटिल रिश्तों की ऐसी सूक्ष्म पड़ताल करती है कि आप अपने रिश्तों पर पुनर्विचार करने को प्रेरित हो जाते हैं। फ़िल्म में केंद्रीय भूमिका में खुद बोमन हैं और उन्होंने अभिनेता के साथ-साथ डायरेक्शन की कमान भी बहुत ही खूबसूरती से संभाली है। यह फ़िल्म बाप और बेटे के जटिल और संवेदनशील रिश्ते को बेहद बारीक़ी से दर्शाती है। सिने-सोहबत क़िस्सागोई के अलग...