ठसक की कसक: ‘द रॉयल्स’
राजसी परिवार की कहानी शानदार ढंग से शुरू होती है, मगर एपिसोड्स के बढ़ने के साथ कहीं कहीं बिखराव को नज़रअंदाज़ नहीं किया जा सकता है। राजसी जिंदगी और सेट डिजाइन की डिटेलिंग शानदार हैं। कई ऐसे दृश्य हैं जो इस शो को भव्यता प्रदान करने में खासा योगदान देते हैं। सीरीज में महिलावाद और समलैंगिक संबंधों को थोड़ी और सहजता से लाया जाता तो दिलचस्पी और बढ़ती। सिने–सोहबत आज के ‘सिने-सोहबत’ में पिछले दिनों ओटीटी पर आई हिंदी वेब सीरीज़ ‘द रॉयल्स’ के माध्यम से राजसी घरानों की खोई हुई ठसक की कसक पर चर्चा करते हैं। आठ एपिसोड...