आत्मसंघर्ष का फ़साना: ‘तस्करी: द स्मगलर्स वेब’
‘तस्करी: द स्मगलर्स वेब’ सिर्फ एक क्लासिक क्राइम-थ्रिलर नहीं है। यह एक बौद्धिक और नैतिक जांच का मंच भी है जो यह बताती है कि कानून, नैतिकता, संस्थान और कार्रवाई कैसे एक दूसरे से जुड़े हुए हैं। यह उन कहानियों की श्रेणी में आती है जो सिर्फ मनोरंजन ही नहीं देतीं, बल्कि सोचने के लिए बहुत कुछ देती हैं। सिने -सोहबत आज के 'सिने सोहबत' में ताज़ा तरीन हिंदी वेब सीरीज़ ‘तस्करी: द स्मगलर्स वेब’ पर विचार विमर्श करते हैं जिसे, लोकप्रिय क्राइम-थ्रिलर निर्माता नीरज पांडे की टीम ने बनाया है। भारत में शायद किसी भी स्क्रीन पर पहली बार...