चीन को खतरा है तिब्बतियों की सांस्कृतिक जीवटता से
तमाम दिक्कतों (मजहबी सहित) के बाद भी इजराइल का जन्म और शत्रुओं से घिरे क्षेत्र में सम्मानपूर्वक जीवित रहना— इसका उदाहरण है। चीन ने भले ही तिब्बत की भूमि पर कब्जा कर लिया हो, लेकिन वह अभी तक उसकी आत्मा पर नियंत्रण नहीं कर पाया है। तिब्बतियों की इसी सांस्कृतिक जीवटता से चीन भयभीत है और दलाई लामा पद पर कब्जा या उसे मिटाना चाहता है। क्या ऐसा होगा— इसका उत्तर बहुत हद तक तिब्बतियों के जुझारूपन में छिपा है। आखिर तिब्बत का क्या होगा? चीन पहले ही तिब्बत को भौगोलिक तौर पर निगल चुका है, क्या अब वह उसकी...