Tokyo Airport

  • टोक्यो हवाई अड्डे पर विमान की टक्कर के कारण 300 से अधिक उड़ानें रद्द

    Tokyo Airport :- 379 लोगों को लेकर जा रहा जापान एयरलाइंस (जेएएल) का एयरबस ए350 टोक्यो के हानेडा हवाईअड्डे पर उतरते समय दूसरे विमान से टकरा गया, इसके बाद 300 से अधिक उड़ानें रद्द कर दी गईं। मंगलवार शाम की घटना के कारण हवाईअड्डे को देर रात तक कई घंटों के लिए सभी रनवे बंद करने पड़े, इसके कारण हानेडा से आने-जाने वाली 226 उड़ानें रद्द कर दी गईं, इससे 40,000 से अधिक यात्री प्रभावित हुए। बुधवार को तीन रनवे फिर से खुलने के बावजूद, उस दिन अभी भी लगभग 100 उड़ानें रद्द होने की उम्मीद है, इससे 19,000 यात्रियों...

  • टोक्यो हवाईअड्डे पर विमान में आग लगी

    टोक्यो। जापान की राजधानी टोक्यो के हानेडा एयरपोर्ट पर एक प्लेन में आग लग गई। ‘जापान टाइम्स’ की रिपोर्ट के मुताबिक हवाईअड्डे पर लैंडिंग से पहले विमान कोस्ट गार्ड के प्लेन से टकरा गया। कोस्ट गार्ड का विमान राहत सामग्री पहुंचाने जा रहा था। इस हादसे में कोस्ट गार्ड के प्लेन में सवार चालक दल के छह में से पांच सदस्यों की मौत हो गई। वहीं पायलट घायल होने के बाद भी विमान से निकलने में कामयाब रहा। दूसरी विमान के सभी यात्रियों और चालक दल को बचा लिया गया। जापान एयरलाइंस के एक प्रवक्ता ने कहा है कि यात्री...

  • टोक्यो हवाईअड्डे पर जापान एयरलाइंस के विमान में लगी आग

    Japan Airline Fire :- देश के राष्ट्रीय प्रसारक एनएचके ने एक रिपोर्ट में कहा कि जापान एयरलाइंस के एक विमान को मंगलवार को टोक्यो के हानेडा हवाई अड्डे पर एक अन्य विमान के साथ संभावित टक्कर के बाद आग की लपटों में घिरा देखा गया। एनएचके की रिपोर्ट में कहा गया है कि एयरलाइंस के अनुसार, विमान की पहचान फ्लाइट 516 के रूप में की गई है, जिसने होक्काइडो के न्यू चिटोस हवाई अड्डे से राजधानी शहर के लिए उड़ान भरी थी। जापान एयरलाइंस ने कहा कि हनेडा हवाईअड्डे पर उतरने के बाद विमान जापान तट रक्षक विमान से टकरा...