कश्मीर के 48 पर्यटन केंद्र बंद
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने सुरक्षा चिंताओं को ध्यान में रखते हुए घाटी के 48 रिजार्ट और पर्यटन स्थलों को बंद कर दिया है। अधिकारियों के अनुसार यह निर्णय पिछले सप्ताह पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद सभी जिलों में किए गए व्यापक सुरक्षा ऑडिट के बाद लिया गया है। पर्यटकों के लिए अब प्रतिबंधित प्रमुख स्थलों में बांदीपोरा जिले में गुरेज घाटी, बडगाम में यूसमर्ग और दूधपथरी, दक्षिण कश्मीर में अहरबल, कोंसरनाग और वेरीनाग, बारामुल्ला में कमान पोस्ट और कुपवाड़ा में सुरम्य बंगस घाटी शामिल हैं। एक अधिकारी ने कहा, “यह बंद अस्थायी है और आने वाले दिनों में...