जवानों के खराब ट्रेन के मामले में चार निलंबित
नई दिल्ली। भारतीय रेलवे अर्धसैनिक बलों को ड्यूटी पर जाने के लिए खराब और जर्जर ट्रेन मुहैया कराने पर बड़ी कार्रवाई की है। विवाद होने और सोशल मीडिया में सरकार व रेलवे पर हुए हमले के बाद चार अधिकारियों को निलंबित किया गया है। गौरतलब है कि अमरनाथ यात्रा के रास्ते में ड्यूटी करने जा रहे सीमा सुरक्षा बल यानी बीएसएफ के 12 जवानों को बेहद खराब, जर्जर और गंदी ट्रेन दी गई थी, जिसमें उन्होंने चढ़ने से इनकार कर दिया। पांच दिन पहले छह जून को इस घटना में रेल मंत्रालय ने चार रेल अधिकारियों को निलंबित किया है।...