trial run

  • रीजनल रैपिड रेल 150 की रफ्तार से दौड़ी

    गाजियाबाद। देश की पहली रीजनल रैपिड रेल (regional rapid rail) पहली बार 150 केएमपीएच की रफ्तार से दौड़ी। गाजियाबाद (Ghaziabad) से दुहाई स्टेशन (Duhai station) के बीच इतनी तेज स्पीड पर इसका पहली बार ट्रायल हुआ। इससे पहले ये ट्रेन 25 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पर चलाई गई थी। हालांकि एनसीआरटीसी का कहना है कि ये ट्रायल रन नहीं है। ट्रायल रन की तारीख ऑफिशियल तौर पर जल्द घोषित की जाएगी। गुजरात के सांवली स्थित एलस्टॉम कंपनी के प्लांट में रैपिड रेल के कोच तैयार हो रहे हैं। अब तक चार ट्रेन सेट गाजियाबाद के दुहाई स्थित रैपिड रेल...