बजट की कुल कहानी
Budget 2025: सोच है कि शहरी मध्य वर्ग के हाथ में अधिक पैसा बचेगा, तो उसे वे उपभोग पर खर्च करेंगे। इससे मांग बढ़ेगी, तो कंपनियां नए निवेश करेंगी। उससे नए लोगों रोजगार को मिलेगा, तो वे भी उपभोग करेंगे। इस तरह अर्थव्यवस्था का चक्र चल पड़ेगा। आम बजट (2025-26) की बड़ी हेडलाइन है कि सरकार ने शहरी उपभोग को संभालने के लिए मध्य वर्ग को बड़ी कर रियायत दी है। और असल में पूरी कहानी भी यही है। वित्त मंत्री ने एलान किया कि अब 12 लाख रुपये तक की आमदनी आय कर मुक्त होगी। 75 रुपये के स्टैंडर्ड...