Unni Mukundan

  • मारपीट मामले में अभिनेता उन्नी मुकुंदन को केरल कोर्ट ने भेजा समन

    केरल की कक्कानाड मजिस्ट्रेट कोर्ट ने मारपीट के एक केस में मलयालम फिल्मों के अभिनेता उन्नी मुकुंदन को तलब किया है। अदालत ने उन्हें 27 अक्टूबर को अदालत में पेश होने का निर्देश दिया है। दरअसल, कुछ समय पहले उन्नी मुकुंदन के खिलाफ उनके पुराने मैनेजर विपिन कुमार ने मारपीट का आरोप लगाकर थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी। मैनेजर ने बताया था कि उन्नी मुकुंदन ने उसे इसलिए पीटा क्योंकि विपिन ने टोविनो थॉमस की फिल्म 'नारिवेटा' की तारीफ करते हुए एक पोस्ट अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया था। वह दूसरे अभिनेता की तारीफ करने पर इतने...