अमेरिका- चीन का व्यापार युद्ध फिल्म तो अब शुरू हुई है!
यह साफ हो चुका है कि अमेरिका और चीन के बीच होने वाली वार्ताएं महज क्षणिक राहत का जरिया हैं। दोनों देशों के हित इतने अंतर्विरोधी हो गए हैं कि इस व्यापार युद्ध का कोई फौरी समाधान संभव नहीं है। इसका हर नया दौर पिछले दौर की तुलना में अधिक गंभीर रूप में सामने आ रहा है। इसीलिए फिलहाल महसूस हो रहा है कि अप्रैल में जो हुआ, वो महज ट्रेलर था। फिल्म तो अब जाकर शुरू हुई है! डॉनल्ड ट्रंप का TACO रूप फिर सामने आया है- TACO यानी Trump Always Chickens Out। अमेरिकी राष्ट्रपति को यह नाम अमेरिका...