टैरिफ लगाने की चिट्ठी भेजेंगे ट्रंप
नई दिल्ली। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्यापार संधि नहीं करने वाले देशों को धमकी देना शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा है कि 12 देशों के ऊपर जैसे को तैसा शुल्क लगाने का समय आ गया है। अमेरिका इन 12 देशों को सोमवार को चिट्ठी भेजेगा। उन्होंने देशों का नाम नहीं बताया लेकिन हो सकता है कि इसमें भारत का भी नाम हो। गौरतलब है कि कई दिन की वार्ता के बाद भारत और अमेरिका के बीच व्यापार संधि नहीं हो पाई है। अगर नौ जुलाई तक संधि नहीं होती है तो पहले से घोषित 26 फीसदी शुल्क...