US intervenes

  • युद्ध में कूदेगा अमेरिका?

    वजह यह है कि 80 साल के इतिहास में इजराइल के सुरक्षा और खुफिया तंत्र को इस तरह किसी ने नहीं भेदा, जैसा करने में ईरान कामयाब रहा है। इसीलिए अमेरिका के लिए पश्चिम एशिया में अपने इस ठिकाने को बचाना बड़ी प्राथमिकता बन गई है। पश्चिमी मीडिया की खबरों से साफ है कि अमेरिका ईरान के खिलाफ युद्ध में सीधे ना कूदा, तो इजराइल के सामने अस्तित्व का संकट का खड़ा हो जाएगा। एक रिपोर्ट के मुताबिक इजराइल के मिसाइल इंटरसेप्टरों की संख्या तेजी से चूक रही है। अगर उसी अनुपात में ईरान की मिसाइलों की संख्या नहीं चूक...