चारधाम यात्रा का आगाज 30 अप्रैल से, रीलमेकर्स की नो एंट्री और VIP दर्शन बैन….
uttrakhand chardham yatra 2025 : हिमालय तु केदारम......पार्वती पतये हर हर महादेव। अब बस कुछ दिन और फिर महादेव के जयकारे से बाबा केदारनाथ सहित चारधाम यात्रा का आगाज हो जाएगा। बाबा के भक्त बड़ी ही बेसब्री से इस दिन का इंतजार कर रहे है। चारधाम यात्रा के पंजीकरण भी शुरू हो गए है। उत्तराखंड प्रशासन ने भी चारधाम यात्रा की तैयारिया पुरी कर लही है। यात्रियों को किसी भी प्रकार की कोई दुविधा ना हो इसके लिए सब तैयारी कर ली गई है। पिछली बार की तरह इस बार भी प्रशासन और स्थानीय पंडा समाज ने कुछ सख्त नियम...