वैष्णो देवी के रास्ते में 34 की मौत
श्रीनगर। माता वैष्णो देवी मंदिर के रास्ते में मंगलवार को हुए भूस्खलन में मरने वालों का आंकड़ा बढ़ कर 34 हो गया है। बुधवार की शाम तक 34 लोगों की मृत्यु की पुष्टि हो गई थी, जबकि कई लोग अब भी लापता हैं। गौरतलब है कि हादसा मंगलवार दोपहर तीन बजे के करीब पुराने रास्ते पर अर्धकुमारी मंदिर से कुछ दूर इंद्रप्रस्थ भोजनालय के पास हुआ था। मंगलवार की देर शाम तक सिर्फ सात लोगों के मरने की पुष्टि हुई थी, लेकिन बुधवार की सुबह आंकड़ा बढ़ गया। बताया गया है कि हादसे में करीब 28 लोग घायल हैं और...