Val Kilmer

  • नहीं रहे ‘बैटमैन’ वैल किल्मर, एक्टर ने 65 की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

    Val Kilmer : ‘बैटमैन’ फेम हॉलीवुड अभिनेता वैल किल्मर का 65 वर्ष में निधन हो गया। न्यूयॉर्क टाइम्स में छपी एक खबर के अनुसार अभिनेता के निधन की पुष्टि उनकी बेटी मर्सिडीज किल्मर ने किया है। वह निमोनिया से पीड़ित थे।  कैलिफोर्निया में जन्में अभिनेता ने अपने अभिनय की पढ़ाई एक्टिंग स्कूल जुइलियार्ड से की थी। (Val Kilmer) अभिनेता वैल किल्मर 1990 के दशक में हॉलीवुड के सबसे प्रमुख कलाकारों में से एक थे। वैल किल्मर के साल 2014 में गले के कैंसर का पता चला था। हालांकि, वह कैंसर से ठीक हो चुके थे। निमोनिया की वजह से उनका...