भुवनेश्वर कुमार ने श्रीलंका सीरीज से पहले कहा- युवा खिलाड़ियों के पास आईपीएल का अच्छा अनुभव
IND vs SL: Bhuvneshwar on SL Series | इस समय भारत की B टीम श्रीलंका दौरे पर 3 वनडे और 3 T20 मैचों के लिए गयी हुई है। इस टीम में शिखर धवन और भुवनेश्वर कुमार जैसे कुछ सीनियर खिलाडी भी है। इस सीरीज का उद्देश्य आगे आने वाले T20 वर्ल्ड कप से भी जुड़ा है। क्योकि इस साल का T20 वर्ल्ड 17 अक्तूबर से शुरू होना है और उससे पहले यह आखरी इंटरनेशनल t20 सीरीज है। इस सीरीज में जो अच्छा प्रदर्शन करेगा उसका नाम जब वर्ल्ड कप वाली टीम की घोषणा होगी तब हो सकता है। भुवनेश्वर कुमार...