vistara airline flight

  • बम की आशंका के बावजूद उड़ता रहा विमान

    नई दिल्ली। लंदन से दिल्ली आ रही विस्तारा एयरलाइंस की एक उड़ान में बम होने की धमकी मिलने के बाद भी विमान तीन घंटे से ज्यादा समय तक उड़ान भरता रहा और दिल्ली में ही उतरा। लंदन से दिल्ली की उड़ान यूके18 के दिल्ली पहुंचने से करीब साढ़े तीन घंटे पहले एक यात्री ने प्लेन के टॉयलेट में धमकी भरा टिश्यू पेपर देखा। उसने चालक दल को सूचना दी। लेकिन विमान की इमरजेंसी लैंडिंग नहीं कराई गई। विमान को दिल्ली में लैंड कराकर आइसोलेशन बे में ले जाया गया, जहां सभी यात्रियों के सामान की जांच की गई। हालांकि बम...