वी कार्तिकेय पांडियन को गद्दी सौंपेंगे नवीन!
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक क्या अपने प्रधान सचिव रहे आईएएस अधिकारी वी कार्तिकेय पांडियन को अपना उत्तराधिकार बनाएंगे? अब तक इस बात की अटकलें दबी जुबान में लगाई जा रही थी लेकिन पांडियन के वीआरएस लेने के बाद इसकी चर्चा तेज हो गई है। कहा जा रहा है कि वे अगले साल विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे। गौरतलब है कि ओडिशा में अगले साल अप्रैल-मई में लोकसभा के साथ ही विधानसभा के चुनाव होने हैं। पांडियन 2011 से लगातार नवीन पटनायक के प्रधान सचिव रहे हैं। नवीन बाबू के करीबी और उनके राजनीतिक सलाहकार रहे प्यारी मोहन महापात्रा के बागी...