वक्फ संशोधन कानून पर सुनवाई टली
नई दिल्ली। वक्फ संशोधन कानून पर सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को सुनवाई टाल दी। अगली सुनवाई 15 मई को होगी। गौरतलब है कि चीफ जस्टिस संजीव खन्ना सुनवाई कर रही तीन जजों की बेंच की अध्यक्षता कर रहे थे। वे 14 मई को रिटायर हो रहे हैं। जस्टिस बीआर गवई उनकी जगह चीफ जस्टिस होंगे। इससे पहले 17 अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र को जवाब देने के लिए सात दिन का समय दिया था। साथ ही अगली सुनवाई तक वक्फ बोर्ड में नई नियुक्तियों पर रोक लगा दी थी। सुप्रीम कोर्ट ने पिछली सुनवाई में केंद्र का जवाब आने...