दिल्ली, एनसीआर में बारिश से बदला मौसम
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और राजधानी क्षेत्र यानी एनसीआर में बुधवार की शाम को जबरदस्त बारिश हुई। शाम करीब सात बजे बारिश हुई और दो घंटे से ज्यादा समय तक लगातार होती रही। बारिश से दिल्ली और एनसीआर का मौसम सुहाना हो गया लेकिन शाम में दिल्ली के कई इलाकों में पानी भर गया और पीक ऑवर होने की वजह से कई इलाकों में भारी ट्रैफिक जाम लगा। बहरहाल, मौसम विभाग ने राष्ट्रीय राजधानी के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया हुआ था। मौसम विभाग ने कहा है कि अगले दो दिन तक पूरी दिल्ली और एनसीआर में हल्की से...