नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और राजधानी क्षेत्र यानी एनसीआर में बुधवार की शाम को जबरदस्त बारिश हुई। शाम करीब सात बजे बारिश हुई और दो घंटे से ज्यादा समय तक लगातार होती रही। बारिश से दिल्ली और एनसीआर का मौसम सुहाना हो गया लेकिन शाम में दिल्ली के कई इलाकों में पानी भर गया और पीक ऑवर होने की वजह से कई इलाकों में भारी ट्रैफिक जाम लगा। बहरहाल, मौसम विभाग ने राष्ट्रीय राजधानी के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया हुआ था। मौसम विभाग ने कहा है कि अगले दो दिन तक पूरी दिल्ली और एनसीआर में हल्की से भारी बारिश हो सकती है।
उत्तर प्रदेश में भी बुधवार को भारी बारिश जारी रही। प्रयागराज में बारिश के पानी में डूबने से चार बच्चों की मौत हो गई है। वाराणसी में दशाश्वमेध घाट और अस्सी घाट तक पानी पहुंच गया है। इसके चलते गंगा आरती का स्थान बदला गया है। मणिकार्णिका घाट पहले से डूबा हुआ है। अयोध्या में भी भारी बारिश से कई घरों में पानी घुस गया है। उधर मध्य प्रदेश में नर्मदा उफान पर है। मंडला, डिंडौरी, श्योपुर, शहडोल, उमरिया जिले बाढ़ की चपेट में हैं। भारी बारिश से नदियां उफान पर हैं और इस वजह से अलग अलग इलाकों में बांधों के गेट खोले जा रहे हैं ताकि जलस्तर नियंत्रित किया जा सके।
महाराष्ट्र के नागपुर में लगातार हो रही तेज बारिश के चलते कई इलाके में घर और गाड़ियां पानी में डूब गईं। प्रशासन ने कई इलाकों से लोगों को निकालने या राहत पहुंचाने का काम शुरू किया है। उत्तराखंड में मानसून आने के बाद से ही जम कर बारिश हो रही है। उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में बादल फटने की वजह से कई जगह भूस्खलन हुआ है, जिससे कई नदियां उफान पर हैं। चार दिन तक उत्तराखंड के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना है।


