webinar

  • पीएम ने बजट पर वेबिनार शुरू किया

    नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अगले वित्त वर्ष के लिए पेश आम बजट पर वेबिनार की एक शृंखला गुरुवार को शुरू की। वे बजट के 12 अलग अलग विषयों पर वेबिनार करेंगे, जो 11 मार्च तक चलेगा। इसकी पहली कड़ी में गुरुवार को ग्रीन ग्रोथ यानी हरित विकास के प्रावधानों पर चर्चा की और लोगों को संबोधित किया। मोदी ने कहा- हमारी सरकार का बजट वर्तमान चुनौतियों के समाधान के साथ ही नए युग के सुधार को आगे बढ़ाता रहा है। इस वेबिनार शृंखला में लोगों से बजट की घोषणाओं को बेहतर ढंग से लागू करने के लिए सुझाव...