सावधान! ऑनलाइन ‘प्रेमिका’ ने दिल्ली के युवक से डेढ़ लाख ठगे
नई दिल्ली। दिल्ली के लक्ष्मी नगर इलाके में रहने वाले 22 वर्षीय नावेद खान को उसके मोबाइल फोन पर व्हाट्सऐप (whatsapp) के जरिये एक संदेश मिला, जिसमें लिखा था कि ‘क्या आप मेरे साथ रोमांस (romance) करना चाहेंगे? ‘हां’ या ‘ना’ में जवाब दीजिए।’ खान ने जैसे की ‘हां’ में जवाब दिया, उसे एक लड़की ने वीडियो कॉल किया, जिसने खुद को आगरा की रहने वाली पूजा बताया। खान ने पुलिस के पास दर्ज कराई गई शिकायत में कहा, ‘उसने अपने कपड़े उतारने शुरू किए और मुझे भी पतलून उतारने को कहा। मैंने अपने कपड़े पूरी तरह नहीं उतारे, लेकिन...