Woman Police Officer

  • पटना में तेज रफ्तार एसयूवी की टक्कर से महिला पुलिसकर्मी की मौत, दो अन्य गंभीर रूप से घायल

    पटना। गुरुवार तड़के पटना के श्री कृष्णापुरी थाना क्षेत्र में अटल पथ फोरलेन पर एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने तीन पुलिसकर्मियों को टक्कर मार दी। इस हादसे में एक महिला कांस्टेबल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए।  घटना की पुष्टि करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अवकाश कुमार ने बताया कि स्कॉर्पियो चालक सहित दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। जांच के लिए वाहन को भी जब्त कर लिया गया है। गाड़ी पर एक बड़े राजनीतिक दल का झंडा लगा हुआ था, जिसे देखकर लोग हैरान हैं।...