यश के शानदार खेल से लखनऊ ने गुजरात को 33 रन से हराया
लखनऊ। यहां के इकाना क्रिकेट स्टेडियम (Ekana Cricket Stadium) में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 21वें मैच में यश ठाकुर (Yash Thakur) के 30 रन, पांच विकेट और क्रुणाल पंड्या (Krunal Pandya) के तीन विकेट की मदद से लखनऊ सुपर जायंट्स ने रविवार को गुजरात टाइटंस को 33 रनों से हरा दिया। जीत के लिए 164 रनों का पीछा करते हुए लखनऊ की आर से साईं सुदर्शन ने नवीन-उल-हक की गेंदों पर दो चौके लगाए। Yash Thakur IPL 2024 मयंक यादव (Mayank Yadav) तीसरा ओवर फेंकने आए और अपना पहला ओवर पूरा करने के बाद साइड स्ट्रेन के कारण मैदान...