nayaindia Priyanka Chopra 'वॉम्ब' का हिस्सा बनना किसी प्रेरणा से कम नहीं: प्रियंका
BOLLYWOOD

‘वॉम्ब’ का हिस्सा बनना किसी प्रेरणा से कम नहीं: प्रियंका

Share
Being Part Of Womb Is No Less Than An Inspiration Priyanka

मुंबई। अजितेश शर्मा द्वारा निर्देशित डॉक्यूमेंट्री ‘वीमेन ऑफ माई बिलियन’ (WOMB) का हिस्सा बनने के लिए प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने आभार जताया है। प्रियंका ने इंस्टाग्राम पर डॉक्यूमेंट्री की एक झलक शेयर की, जिसमें भारत में महिलाओं द्वारा सामना की जाने वाली सभी प्रकार की हिंसा के खिलाफ लड़ाई पर ध्यान केंद्रित किया गया है। इसमें सृष्टि बख्शी की यात्रा को भी दिखाया गया है, जो महिलाओं की कहानियों को उजागर करने और साझा करने के लिए कन्याकुमारी से कश्मीर तक 240 दिनों में 3,800 किमी की दूरी तय करती है। Priyanka Chopra

डॉक्यूमेंट्री को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा बहुत कम ही आप ऐसे लोगों से मिलते हैं जिनकी ताकत आपको हैरान कर देती है। आपके भीतर एक ऐसी कहानी है जो वास्तव में बदलाव ला सकती है। प्रस्तुत है ‘वॉम्ब’… सृष्टि बख्शी, अपूर्वा भार्गव (Apoorva Bhargava) द्वारा बनाई गई एक फिल्म, जिसमें साहस, ताकत और जज्बे की कहानियां हैं। इस यात्रा का हिस्सा बनना किसी प्रेरणा से कम नहीं है। बदलाव की ये कहानियां अब आपकी हैं। 3 मई को शुरू हुए इस शो का निर्माण अपूर्वा बख्शी और मोनिशा त्यागराजन के अवेडेशियस ओरिजिनल्स द्वारा प्रियंका चोपड़ा जोनास (Priyanka Chopra Jonas) की पर्पल पेबल पिक्चर्स के सहयोग से किया गया है।

यह भी पढ़ें:

फिटेड बैकलेस ड्रेस में अनन्या ने ढाया कहर

लंदन से लौटे सलमान खान, एयरपोर्ट पर दिखी कड़ी सिक्योरिटी

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Naya India स्क्रॉल करें