nayaindia Kajol कंफर्टेबल शूज पहन पार्टी में पहुंची काजोल
BOLLYWOOD

कंफर्टेबल शूज पहन पार्टी में पहुंची काजोल

Share
Kajol Reached Party Wearing Comfortable Shoes

मुंबई। एक्ट्रेस काजोल (Kajol) ने इंस्टाग्राम पर अपने कुछ हॉट फोटोज शेयर की, जिसमें वह लॉन्ग स्कर्ट के साथ हाई हील्स को छोड़ अपने कंफर्टेबल शूज (Comfortable Shoes) पहनती नजर आईं। फोटोज में काजोल ने ब्लैक पैटर्न वाली वाइट स्कर्ट के साथ फिटेड लियोटार्ड पहना हुआ है और इसे कलरफुल श्रग के साथ पेयर किया है। अपने लुक को पूरा करने के लिए उन्होंने फैशनेबल हाई हील्स (High Heels) के बजाय वाइट स्नीकर्स को चुना। एक्ट्रेस ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा फाइनली! मैंने एक पार्टी में अपने स्नीकर्स पहनें। Kajol

काजोल (Kajol) बॉलीवुड की सबसे हाई पेड एक्ट्रेसेस में से एक हैं। वह सोशल मीडिया (Social Media) पर भी ज्यादा एक्टिव रहती हैं। काजोल ने 1992 में ‘बेखुदी’ से डेब्यू किया और अब उन्हें हिंदी सिनेमा में 32 साल पूरे हो चुके हैं। एक्ट्रेस को पिछली बार एंथोलॉजी ‘लस्ट स्टोरीज 2’ और कोर्टरूम ड्रामा ‘द ट्रायल’ जैसे प्रोजेक्ट्स में देखा गया। उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट में कृति सेनन और शाहीर शेख के साथ ‘दो पत्ती’ शामिल है।

यह भी पढ़ें:

करण जौहर इंडस्ट्री के सबसे समझदार फिल्ममेकर: इमरान हाशमी

यूक्रेन के खार्किव मिसाइल हमलों में 7 की मौत, 21 घायल

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Naya India स्क्रॉल करें